Share Market में Operator कौन होते है | Market Is Manipulated by Operators

0
76
Share Market में Operator कौन होते है

Share Market में Operator कौन होते है दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि जब आप शेयर मार्केट में कहीं भी खरीदारी करते हो तो वहीं से मार्केट नीचे गिर जाता है और जहां पर आप बेचना स्टार्ट करते हो वहीं से मार्केट ऊपर जाना स्टार्ट कर देता है आपने भी बहुत बार जानने की कोशिश की होगी कि Share Market में Operator कौन होते है जो की मार्केट को इतना ऊपर और नीचे कर सकता है

तो मैं आपको बता देता हूं इसके पीछे ऑपरेट का हाथ होता है शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते हैं जिनके पास बड़ी मात्रा में फंड होते हैं और एक ऑपरेटर अपने हिसाब से मार्केट को ऊपर या नीचे कर सकता है तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते हैं

शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते हैं दोस्तों आप लोगों को तो पता हो गई कि यह गेम पूरा साइकोलॉजी नॉलेज और एक्सपीरियंस से काम आता हैजिन लोगों को यह तीन चीज समझ में आ जाती है वह लोग मार्केट से अच्छा खासा पैसा कमाते हैं शेयर बाजार से सिम हम एक्सपीरियंस और साइकोलॉजी नॉलेज के हिसाब से ही पैसा कमा सकते हैं हम और आप जैसे लोगों को रिटेलर ट्रेड बोला गया है जिनके पास फंड बहुत कम होता है वह सिर्फ मार्केट से पैसा कमाने आते हैं उसी के चक्कर में हर बार अपना कैपिटल खाली करके जाते हैं

छोटे लोग या रिटर्न लोग शेयर बाजार को ऊपर नीचे नहीं कर सकते शेयर बाजार को सिर्फ रिटेलर लगी ऊपर नीचे कर सकते हैं शेयर बाजार को ऑपरेटर लोग ही ऑपरेट करते हैं वह उनके हिसाब से बाजार काम भी करता है तो आज किस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Share Market में Operator कौन होते है तो बने लिए हमारे साथ

शेयर बाजार में Operator कौन होते हैं? – Secrets Of Operator In Stock Market

Share Market में Operator कौन होते है

शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते हैं आपके दिमाग में भी बार-बार यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर यह ऑपरेटर लोग होते कौन है जो की मार्केट को इतना ऑपरेट करते हैंइनके पास कितनाफंड होता होगातो मैं आप लोगों को बता दूं कि शेयर बाजार में ऑपरेटर उनको बोला गया है जिनके पासबहुत ज्यादा फंड होता हैयह फंड कोई एक या दो करोड़ नहीं होता है या फंड 5000 करोड़ से 10000 करोड़ या इससे ज्यादा होता है वही लोग ऑपरेटर होते हैं और वही मार्केट को भी चलाते हैंआपको हर मार्केट में ऑपरेटर मिल जाएगा चाहे वह फॉरेक्स मार्केट हो या इंडियन स्टॉक मार्केट हो

आप सभी लोग तो यह चीज जानते ही होंगे कि शेयर बाजार में पैसा आसमान से नहीं आता किसी का लॉस होता है तभी किसी का प्रॉफिट होता है तो जो ऑपरेटर होते हैं वह हमेशा यही तलाश करते हैं कि रिटर्न लोगों ने कहां पर एंट्री बनाई होती है अगर मान लो किसी स्टॉक में अगर रिटर्न लोग Buy करते हैं तो ऑपरेटर लोग उसे स्टॉक को Sell करके अच्छा खासा मुनाफा करते हैं इसे रिटेल को तो नुकसान होता है पर ऑपरेटर हमेशा प्रॉफिट करता है

Share Market में Operator कौन होते है

ऑपरेटर एक ऐसे स्टॉक को ढूंढते हैं जिसका भाव बहुत कम होता है जिसको हम पेनी स्टॉक बोलते हैं वहां पर वह पहले बहुत सारे स्टॉक Buy कर लेता है और स्टॉक को बढ़ता जाता है जब वह स्टॉक को अच्छा खासा बड़ा लेता है तब रिटेल लोगों की स्टॉक में एंट्री होती है रिटेल बिना कोई रिसर्च किया उसे स्टॉक को buy कर लेता है जब सब स्टॉक buy कर लेते हैं तो ऑपरेटर उसे स्टॉक को sell कर देता है

जिससे स्टॉक काफी मात्रा में नीचे गिर जाता है उसको देखकर सब रिटर्न लोग भी sell कर देते हैं जिससे सभी रिटर्न लोगों का लॉस हो जाता है और ऑपरेटर एक अच्छा खासा पैसा कमाता हैआपको ऐसा शो करवाया जाता है कि यह स्टॉक बहुत ज्यादा बढ़ेगा जब आप उसे स्टॉक को buy करते तो ऑपरेटर उसे स्टॉक को वहां से selling करना स्टार्ट कर देता है क्योंकि किसी स्टॉक को buy करने पर उसे स्टॉक में seller भी करना होता है तभी व्यापार होता है 

Share Market में Operator कौन होते है Operator के साथ पैसे कैसे बनाये

Share Market में Operator कौन होते है

Share Market में Operator के साथ पैसे कैसे बनाये अगर आप लोगों को भी स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने हैं तो आपको हमेशा ऑपरेटर के साथ चलना है आपको एक ऑपरेटर के तरह सोचना और चलना होगा बाकी जो रिटेल ट्रेडर्स सोचते हैं वैसा आपको बिल्कुल नहीं सोचा है ऐसा करके आप इसे प्रॉफिटेबल बन सकते हैं और लंबे समय तक स्टॉक मार्केट में टिक सकते हैं

आपको यह सोच रखनी होगी कि अधिकतर रिटेलर लोगों ने Stop Lose कहां पर लगाया हुआ है क्योंकि जबरिटेलर लोगों का असल स्टॉप लॉस हिट होगा तभी बड़े प्लेयर पैसे कमा पाएंगे आपको भी बड़े प्लेयर के साथ मार्केट में टिकना होगा तभी आप मार्केट से अच्छा खासापै से कमा सकते हो

Share Market में Operator कौन होते है Secrets Of Operator In Stock Market

आपको यह बात हमेशा ध्यान रखती है किआपको हमेशा ऑपरेटर के साथ चलना है रिटेल लोगों के साथ चलोगे तो हमेशा आप लॉस करोगे वहीं अगर आप ऑपरेटर लोगों के साथ चलोगे उनके जैसा सोचोगे तोआप हमेशा मोटा पैसा कब आओगे 

आपको एक हमेशा ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए जिसका फंडामेंटलस्ट्रांग हो जो लॉन्ग टर्म तक एक अच्छा खासा रिटर्न दे देती हो जो कंपनी को आप जानते हो उसी कंपनी में सिर्फ अपना पैसा इन्वेस्ट करें आप जब भी किसी स्टॉक में इन्वेस्ट करें किसी की टिप पर इन्वेस्ट ना करें

Conclusion

तो दोस्तों आज आपको हमारे द्वारा इस लेख में दी गई जानकारी बहुत पसंद आई होगी और आपका Share Market में Operator कौन होते है के बारे में detail में समझ आ गया होगा । तो हमे हम उम्मीद करते है की ये लेख आपको पसंद आया होगा इस लेख को शेयर ज़रूर करिएगा। जिससे की Share Market में Operator कौन होते है के बारे में और लोग भी जान सकें। यह पोस्ट आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अपने दोस्तो को Share Market में Operator कौन होते है के बारे बताए।

यह भी पढ़े-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here